Zimbabwe vs Gambia : जिंबॉब्वे ने क्रिकेट इतिहास का बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, T20 के हाईएस्ट स्कोर में भारत को भी छोड़ा पीछे

Zimbabwe vs Gambia: क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है, इसमें किस खिलाड़ी और किस टीम द्वारा कौन सा रिकॉर्ड कब बन जाए इस बात का अंदाजा लगाना थोड़ा सा मुश्किल है। इन दिनों हाल में ही जिंबॉब्वे के क्रिकेट टीम के द्वारा एक ऐसा ही अनोखा रिकॉर्ड बनाया गया है। T20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़े स्कोर का नया रिकॉर्ड बना दिया गया है, और यह काम भारत और ऑस्ट्रेलिया या फिर दिग्गज क्रिकेट टीम इंग्लैंड के द्वारा नहीं किया गया है। बल्कि किसी ऐसे टीम के द्वारा बनाया गया है, जिस पर किसी को यकीन नहीं था।

आपको बता दूं कि कुछ दिन पहले T20 क्रिकेट फॉर्मेट में टीम इंडिया द्वारा 297 बनाकर यह रिकॉर्ड सेट किया गया था. लेकिन अब आखिरकर ये रिकॉर्ड भारत के हाथों से छीन ली गई है। अब ये रिकॉर्ड जिंबॉब्वे के हाथ में चली गई है। सिकंदर राजा की कप्तानी के अंदर शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम जिंबॉब्वे गंभीर के खिलाफ 20 ओवर में 340 रन बनाकर नया विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया है। आपको बता दूं कि इससे पहले यह रिकॉर्ड नेपाल के खिलाफ था. जिसमें मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए गए थे।

सिकंदर रजा का रहा अहम योगदान

जिंबॉब्वे द्वारा इस नए विश्व रिकॉर्ड दर्ज कराने में जिंबॉब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान सिकंदर राजा का अहम योगदान रहा। आपको बता दूं कि जिंबॉब्वे ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसके बल्लेबाजों ने रन बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी।

जिंबॉब्वे के ओर से ओपनिंग करने आए ब्रायन बेनेट और टी मारुमानी ने मिलकर 5.4 ओवर में 98 रन जड़ दिए। मारूमनी सिर्फ 19 गेंद में 62 रन लगाकर पवेलियन लौट गए। बेनेट ने 26 गेंद में 50 रन बनाए लेकिन असली महफिल तो कप्तान सिकंदर रजा ने लूटा। जिंबॉब्वे की ओर से कप्तानी कर रहे सिकंदर रजा ने अपनी शानदार बैटिंग प्रदर्शन से चौक के छक्के की बारिश लगाकर गांबिया के गेंदबाजों को चारों खाने चित कर दिए।

सिकंदर रजा की तूफानी बल्लेबाजी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं, कि उन्होंने मात्र 33 गेंद का सामना किया और इन्हीं 33 गेंद में अपना शानदार शतक भी पूरा कर लिया। जोकि T20 इंटरनेशनल आईसीसी फुल मेंबर्स टीमों में सबसे तेज शतक बनाने का नया रिकॉर्ड है। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर का रिकॉर्ड तोड़ा। कप्तान रजा लाइव मंडे के साथ मिलकर 40 गेंद में 141 रन की साझेदारी कर टीम को 20 ओवर में 344 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर तक पहुंचा दिया।

छक्कों की हुई बरसात, बना नया रिकॉर्ड

जिंबॉब्वे के बल्लेबाजों द्वारा अंधाधुंध पारी खेली गई और जमकर छक्के उड़ाए कप्तान सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 15 छक्के लगाए इसके अलावा साथ मौके भी उनके बल्लों से निकाला। वहीं 17 गेंद 55 रन बनाने वाले माडंडे ने भी पांच छक्के लगाए। जबकि मारुमनी ने चार चक्के बरसाए। कुल मिलाकर जिंबॉब्वे ने इस पारी में 27 छक्के लगाए और इस मामले में नेपाल 26 छक्के केवल रिकॉर्ड को भी तोड़ा।

इसे भी पढ़े..

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएंगी टीम इंडिया, भारत-पाक के विदेश मंत्रीयो के बीच हुई बात इस खबर से हुए सब हैरान

मैं दीपक सिंह अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मदद करता आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है.

Leave a Comment