Fastest T20I Hundred ZIM vs GAM : पिछले कुछ महीने में टी20 क्रिकेट की दुनिया में कई सारे रिकॉर्ड टूटते हुए आपने देखा होगा। यह सिलसिला जिम्बाब्वे बनाम गांबिया टी20 मैच के दौरान भी जारी रहा। जिम्बावे के ऑल राउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा ने मेंस टी 20 अफ्रीका क्वालीफायर के दौरान पहले बैटिंग करने का फैसला किया और एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबको हैरान कर दिया।
खास बात तो यह है कि सिकंदर रजा ने इस मैच के दौरान ताबड़तोड़ सेंचुरी भी लगाई। इससे भी खास बात तो यह रही कि सिकंदर रजा ने सिर्फ सेंचुरी नहीं लगाई बल्कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस रिकॉर्ड के साथ ही रजा ने अच्छे अच्छे दिग्गजों को पछाड़ दिया है। इन दिग्गजों की सूची में रोहित शर्मा भी शामिल है।
टूटा रोहित और मिलर का रिकॉर्ड
मैच के दौरान जिम्बावे का स्कोर 7 ओवर तक 115 रनों तक जा पहुंचा था। इसी ओवर में सिकंदर रजा ने क्रीज पर कदम रखा। बस इसके बाद क्या, सिकंदर रजा ने धुंआधार पारी खेलते हुए गांबिया के गेंदबाजों को जमकर सबक सिखाया। पारी के दौरान महज 20 गेंदों में ही रजा ने अर्धशतक लगाया। इसके बाद अगले 50 रनों तक पहुंचने के लिए सिर्फ 13 गेंदों का सामना किया।
इस तरह से सिर्फ 33 गेंदों में ही सबसे तेज टी 20 शतक लगाने का रिकॉर्ड सिकंदर रजा ने अपने नाम कर लिया। जबकि टी 20 क्रिकेट में यह दूसरा सबसे तेज शतक है। इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में फास्टेस्ट सेंचुरी का बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा और डेविड मिलर के नाम दर्ज था। उन दोनों खिलाड़ियों ने 35–35 गेंदों में इस रिकॉर्ड पर अपने नाम की मोहर लगाई थी।
मैच की समाप्ति होने पर सिकंदर रजा ने 43 गेंदों में 133 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इस इनिंग के दौरान सिकंदर ने 15 छक्के और 7 चौके लगाए। सिकंदर रजा ने न सिर्फ सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज किया बल्कि जिम्बावे टीम ने भी एक रिकॉर्ड बनाया। दरअसल जिम्बावे ने 20 ओवरों में 344 रन बनाकर टी 20 हिस्ट्री का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी बना लिया है।