IND vs NZ Test Match : Ravichandran Ashwin ने रचा इतिहास, WTC में इस गेंदबाज से आगे निकले अश्विन अन्ना

IND vs NZ Test Match 2024 : 3 मैचों की सीरीज में पहला मैच अपने नाम करने के बाद NZ दूसरे टेस्ट में पहले बैटिंग करने उतर चुकी है। दूसरे टेस्ट मैच में NZ ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया है और फिलहाल न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट के साथ 168 रन है। कप्तान टॉम लैथम के रूप में न्यूजीलैंड ने अपना विकेट गंवा दिया था।

जबकि विल यंग और देवन कॉन्वें भी आउट हो चुके है। टीम को यह तीनों सफलता रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई है। इसके अलावा न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में केवल एक बदलाव किया है जबकि टीम इंडिया ने आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल को अपनी प्लेइंग 11 में IND vs NZ के दूसरे टेस्ट मैच के लिए शामिल किया है।

यह पढ़ें : CSK या MI, जानिए किस टीम ने खेले है सबसे अधिक IPL प्लेऑफ मैच, इस नंबर पर आता है धोनी की टीम का नाम

WTC में अश्विन ने रच दिया इतिहास

जैसे ही अश्विन ने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम को मात्र 15 रनों पर पवेलियन का रास्ता दिखाया उसी समय WTC में अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल टॉम लैथम और विल यंग को आउट करते ही अब ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नेथन लायन को पीछे छोड़ते हुए अश्विन अब WTC के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके है।

नेथन लायन WTC में अब तक 186 विकेट हासिल कर चुके है जबकि विल यंग और कौनवे को आउट करने के साथ ही अश्विन 188 विकटों के साथ अब WTC इतिहास के नंबर एक गेंदबाज बन चुके है। हालांकि सीरीज की बात करें तो NZ ने 3 मैचों की सीरीज में पहले मैच को अपने नाम कर लिया है और सीरीज में 1–0 की बढ़त बना ली है।

यह पढ़ें : Fastest T20I Century : टूटा रोहित – मिलर का बड़ा रिकॉर्ड, आगे निकला यह दमदार सिकंदर

नमस्कार, मै सत्यजित सिंह, साल 2020 से कंटेट राइटिंग कर रहा हूँ, लिखने का शौक है, लिहाजा जरुरी और मजेदार जानकारियों को अपने लेख के माध्यम से लोगों तक पहुंचाता हूँ - धन्यवाद

Leave a Comment