भारतीय टीम के दमदार खिलाड़ी और किंग के नाम से मशहूर विराट कोहली का नाम वर्तमान समय में दुनियाभर के महानतम क्रिकेट खिलौड़ियों के साथ लिया जाता है। विराट कोहली अपने क्रिकेटिंग करियर में इतने रन बना चुके है कि अब उन्हें द रन मशीन के नाम से लोग जानते है। हर मैच के साथ विराट कोहली कई बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए उतरते है।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के ODI में सबसे अधिक शतकों के रिकॉर्ड को भी विराट कोहली ने तोड़ दिया है। अब इसके साथ ही विराट कोहली के नाम ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 शतक है। आगे हमने आपको बताया है कि विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने हजार रन बना चुके है।
यह पढ़ें :
2008 में किया था डेब्यू
विराट कोहली ने वर्ष 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना कदम रखा था। उस समय से लेकर आज तक विराट कुल 536 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेल चुके है। अतः कुल 536 मैचों में विराट के नाम कुल 27111 रन शामिल है। हालांकि रनों के दृष्टिकोण से देखा जाए तो विराट कोहली अभी कही ज्यादा पीछे है।
सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान कुल 664 मैचों में हिस्सा लिया है जिनमें उन्होंने कुल 34357 रन बनाए है। अतः विराट कोहली अभी इससे काफी ज्यादा पीछे है। वही विराट कोहली के नाम इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में टोटल 80 शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। जबकि सचिन तेंदुलकर 100 शतकों के साथ सबसे अधिक सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी है।