CSK या MI, जानिए किस टीम ने खेले है सबसे अधिक IPL प्लेऑफ मैच, इस नंबर पर आता है धोनी की टीम का नाम

IPL शुरू होने में अभी काफी समय बाकी है लेकिन पुरे साल इसकी चर्चा होती रहती है। कुछ समय बाद मेगा ऑक्शन भी होने जा रहा है जिसके बाद जल्दी ही आपको IPL देखने को मिल जाएगा। लेकिन क्या आप जानते हो कि IPL के Playoffs में सबसे ज्यादा मैच खेलनी वाली टीम कौन सी है? चलिए फिर जानते है कि लिस्ट में सबसे ऊपर कौन है –

सनराइजर्स हैदराबाद

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद का नाम आता है जो प्लेऑफ में 14 बार कदम रख चुकी है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लोर

वैसे तो IPL की ट्रॉफी पर RCB अभी तक तो अपना नाम दर्ज नहीं कर पाई है लेकिन प्लेऑफ में सबसे ज्यादा बार जाने की बात हो तो RCB इस लिस्ट में चौथे पायदान पर आती है जो 15 बार प्लेऑफ में जा चुकी है।

कोलकाता नाइटराइडर्स

IPL 2024 की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी आईपीएल प्लेऑफ में काफी बार कदम रखा है। KKR 15 बार प्लेऑफ के दरवाजे पार कर चुकी है।

मुंबई इंडियंस

सूची में दूसरे नंबर पर आती है IPL की ट्रॉफी को 5 बार अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम जिसने कुल 20 IPL प्लेऑफ मैच खेले है।

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स ने भी 5 बार आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया है। सबसे अधिक कुल 28 मैच खेलकर CSK इस लिस्ट में सबसे ऊपर आती है।

यह पढ़ें : Fastest T20I Century : टूटा रोहित – मिलर का बड़ा रिकॉर्ड, आगे निकला यह दमदार सिकंदर

नमस्कार, मै सत्यजित सिंह, साल 2020 से कंटेट राइटिंग कर रहा हूँ, लिखने का शौक है, लिहाजा जरुरी और मजेदार जानकारियों को अपने लेख के माध्यम से लोगों तक पहुंचाता हूँ - धन्यवाद

Leave a Comment