David Warner News : ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की तरफ से डेविड वॉर्नर के ऊपर लगाए हुए प्रतिबंध को हटा दिया गया है। इससे यह पूरी तरह से साफ होता है वार्नर पर अब मैदान पर अपनी टीम की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
प्रतिबंध हटाने के बाद अब टी 20 क्रिकेट लीग बिग बैश में अब डेविड वॉर्नर अपनी टीम सिडनी थंडर की कप्तानी कर सकते है। तीन सदस्यीय स्वतंत्र पैनल के सामने वॉर्नर को अपनी बात रखने का फैसला किया गया और इसके बाद वॉर्नर के ऊपर से प्रतिबंध को हटा दिया गया है। फिलहाल डेविड वॉर्नर 38 वर्ष के है।
वॉर्नर के ऊपर प्रतिबंध इसलिए लगाया गया था क्योंकि उनको साउथ अफ्रीका के विरुद्ध वर्ष 2018 खेले गए मैच के दौरान बाल टेंपरिंग के लिए दोषी करार किया गया था। इसके चलते उनको क्रिकेट से एक साल के लिए पूरी तरह से बैन किया गया था जबकि कप्तानी के ऊपर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया था।
लखनऊ टीम से केएल राहुल का टूटेगा नता? LSG फैंस को लगा तगड़ा झटका
Warner से प्रभावित हुआ पैनल
अपनी गलती पर पछताते हुए डेविड वॉर्नर ने बहुत ही सहनशीलता और सम्मान के साथ तीनों पैनल के सामने अपनी बात को रखा। पैनल ने बताया कि वॉर्नर की बात में पछतावा साफ साफ दिख रहा था। काफी समय से वॉर्नर के व्यवहार में काफी सुधार देखने को मिला है। अतः मैदान पर वॉर्नर अब किसी को स्लेज नहीं करते है न ही उनसे उलझते है।
बॉल टेंपरिंग में शामिल थे स्टीव स्मिथ
केपटाउन टेस्ट के दौरान हुए बॉल टेंपरिंग हादसे में न सिर्फ डेविड वॉर्नर का नाम शामिल था। बल्कि ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ का नाम भी शामिल है। वही कैमरन ब्रैनक्रॉफ्ट का नाम भी इससे जुड़ा हुआ था। अतः स्टीव स्मिथ पर भी कप्तानी के लिए 2 साल का बैन और क्रिकेट के मैदान से 1 साल का बैन लगाया गया था।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ उलटफेर, World Championships को मिली Team India के हाथों करारी हार