IPL 2025 को लेकर कुछ अपडेट सामने आई है (RCB, PBKS, CSK और मेगा ऑक्शन को लेकर)

एक बार फिर से आईपीएल को लेकर सभी आईपीएल कि टीमो को लेकर क्रिकेट जगत को लेकर बड़ी खबरे और अपडेट निकल कर आए है

RCB की तरफ से

RCB के सोर्सेस से यहाँ पर खबर निकल कर आ रही है कि ये टीम MEGA AUCTION में इशान किशन को टार्गेट कर रही है इशान किशन विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर इस टीम कि प्रायोरिटी रहेंगे इसके साथ हि रिपोर्ट्स ये है

कि इशान किशन ने यहाँ पर डोमेस्टिक में झारखण्ड के लिए कप्तान के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया टीम को क्वालीफाई भी कराया है तो इशान किशन को टीम कप्तान के नज़रिए से भी देख रही है तो विराट कोहली के बाद एक नया चेहरा इस टीम का हो सकता है

दूसरी खबर ये है कि RCB ने यहाँ पर अब विराट कोहली को अब मेंटर का पद दे दिया है जहा पर दिनेश कार्तिक आईपीएल 2025 के एडिशन में अब इस टीम के मेंटर रहेंगे इसके साथ ही

विराट कोहली भी इस टीम के मेंटर बन चुके है दरअसल आईपीएल हिस्ट्री में पहली बार ऐसा कुछ हुआ है कि कोई प्लेयर यहाँ पर प्लेयर के तौर पे भी यहाँ पर कम करेगा और मेंटर के रूप में भी यहाँ पर कम करेगा तो यहाँ पर ये मेंटर के रूप में भी देखने को मिलेंगे

इसे भी पड़े : Emerging Asia Cup 2024 : इन 4 टीमों ने बनाई सेमीफाइनल में अपनी जगह

IPL 2025 को लेकर कुछ अपडेट सामने आई है (RCB, PBKS, CSK और मेगा ऑक्शन को लेकर)

PBKS की तरफ से

पंजाब के कप्तान शिखर धवन आईपीएल से रिटायर हो चुके है डोमेस्टिक क्रिकेट,आईपीएल से और इंटरनेशनल क्रिकेट से हर जगह से इन्होंने यहाँ पर रिटायरमेंट अभी कुछ दिनों पहले घोषणा कि थी अब report है कि यहाँ पर पंजाब के ये या तो नए कोच या फिर मेंटर हो सकते है पंजाब कि टीम धवन के साथ लगातार कांटेक्ट में लगातार बातचीत कर रही है तो शिखर धवन अब यहाँ पर इस टीम के कोच या मेंटर के तौर पर अब नज़र आएँगे

CSK की तरफ से

दरअसल चेन्नई कि तरफ से कुछ सोर्सेज के अनुसार यहाँ पर खबर निकल कर आ रही है कि एम एस धोनी के बाद जो चेन्नई के सबसे बड़े सीनियर खिलाड़ी रविन्द्र जड़ेजा उन्होंने अब आईपीएल 2025 के एडिशन से पहले एक शर्त रखगी है रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा है

कि या तो चेन्नई कि टीम उन्हें कप्तानी दे या फिर उन्हें retain न करे उन्हें रिलीज़ कर दे ऑक्शन में उनको जाने दे ताकि वो जिस भी टीम में जाए उनको कप्तानी मिल जाए कहा पर कई सारी टीमो को कप्तान कि जरुरत है तो इन्हें वो अपना कप्तान बना सकते है हलाकि अभी तक जड़ेजा कि तरफ से यहाँ पर ऑफिसियल खबर नहीं आई है

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन जो कि हमें मेगा ऑक्शन के रूप में देखने को मिलेगा तो BCCI ने इस ऑक्शन को लेकर एक बड़ा नियम लागू कर दिया है हर बार 3 साल के टाइम पीरियड में यहाँ पर होता है लेकिन BCCI ने कहा है कि अब 3 साल के टाइम पीरियड में नहीं बल्कि 5 साल के टाइम पीरियड में अब मेगा ऑक्शन होगा अब गला मेगा ऑक्शन 5 साल बाद होगा

मैं एक जर्नलिस्ट हु साथ में कंटेंट राइटिंग भी करता हु मै पिछले 5 साल से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु, मै इस वेबसाइट पर पूरी रिसर्च के साथ कंटेंट को आप तक पहुचाने का काम करता हु और लेटेस्ट जानकारी आपके साथ साझा करता हु

Leave a Comment