हालांकि इस बात में किसी को कोई शक नहीं है कि रोहित शर्मा हर फॉर्मेट के दमदार खिलाड़ी है। क्रिकेट के हर मुकाम पर रोहित शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फिलहाल इस समय रोहित शर्मा की टोली न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है।
वही भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन इन दिनों कुछ खास नहीं रहा है। सीरीज के पिछले टेस्ट मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए। साथ ही दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वह खाता तक नहीं खोल पाए थे।
टीम सऊदी ने दूसरी पारी में रोहित को शून्य पर आउट किया है और यहां आपको हम यही बताने जा रहे हैं किन गेंदबाजों ने आज तक रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक बार आउट किया है। उन सभी गेंदबाजों की लिस्ट यहां नीचे आपको दी गई है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज
कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका)
रोहित शर्मा को सबसे अधिक बार आउट करने वाले गेंदबाजों में कगिसो रबाडा का नाम सबसे ऊपर आता है। इस गेंदबाज ने सबसे अधिक बार 34 पारियों में 14 बार रोहित शर्मा को आउट किया है।
टिम साउथी (न्यूजीलैंड)
दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउथी का नाम आता है जिसने रोहित शर्मा को 36 परियों में 14 बार पवेलियन भेजा है।
एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका)
श्रीलंका टीम की तरफ से खेलने वाले ऑल राउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज रोहित शर्मा को 10 बार आउट कर चुके है।
ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)
न्यूज़ीलैंड की तरफ से खेलने वाले एक और बाएं हाथ के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 बार आउट किया है।
नेथन लायन (ऑस्ट्रेलिया)
इसके साथ रोहित शर्मा को सबसे अधिक बार आउट करने वाले स्पिनर नेथन लायन है जिसने रोहित शर्मा को 9 बार आउट किया है।
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)
रोहित शर्मा को पैट कमिंस 31 परियों में 7 बार और कर चुके है।
मोर्ने मोर्कल (साउथ अफ्रीका)
वर्तमान समय में भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल 7 बार रोहित शर्मा को आउट कर चुके है।
दुष्मंता चमीरा (श्रीलंका)
श्रीलंका की तरफ से तेज गेंदबाजी करने वाले दुष्मंता चमीरा ने 6 बार रोहित शर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया है।
मिचेल सेंटनर (न्यूज़ीलैंड)
न्यूज़ीलैंड के एक और गेंदबाज मिचेल सेंटनर ने भी रोहित शर्मा को 6 बार आउट करने का कारनामा किया है।
शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया)
सबसे कम 17 परियों में 6 बार रोहित शर्मा को आउट करने का रिकॉर्ड शेन वॉटसन के नाम दर्ज है।